थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने पकड़ी 28 हजार रुपये की देशी शराब,
मेहगांव : गोरमी थाना पुलिस की शराब पर फिर एक और कार्यवाही के अंतर्गत गोरमी पुलिस ने पकडी अवैध देशी प्लेन शराब की 08 पेटी कीमती 28,000 रू 0 पुलिस अधीक्षक महोदय शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे । इसी तारतम्य में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कमलेश कुमार खरपुसे तथा श्रीमान एसडीओपी महोदय मेहगाव आर के एस राठौर अनुभाग मेहगांव के मार्गदर्शन मे गोरमी थाना प्रभारी सुरेश चंद शर्मा को आज दिनांक 11/05/22 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम अकलोनी गोरमी का राजू पुत्र महेश सिंह भदौरिया उम्र 28 साल नि 0 ग्राम अकलोनी थाना गोरमी अपने लकड़ी के ठेला ( दुकान ) पर अवैध रूप से शराब रखे हुये है उक्त सूचना पर से आरोपी के कब्जे से उसकी दुकान से 08 पेटी देशी प्लेन शराब जप्त की कीमत 28,000 रू 0 की जप्त की गई । आरोपी के विरूद्ध अप 0 क्र 0 125/22 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट का कायम किया गया । इनकी रही भूमिका- निरी 0 सुरेश शर्मा चंद शर्मा, उनि ० वैभव तोमर , कार्य ० प्रआर 0 1076 जितेन्द्र सिंह , कार्य प्रआर ० 1007 कौशलेन्द्र सिंहं आर 0 752 शिवकुमार , आर 0 319 सौरभ शर्मा की अहम भूमिका रही
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मो.9926264754
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त