अशोक लीलैंड ड्राइविंग सेंटर के तत्वधान में हर्रई पी ऑफिस में रोजगार मेले का कार्यक्रम संपन्न हुआ

हरिओम नेमा
हर्रई —रोजगार कार्यालय,एवं अशोक लिलेट ड्राविंग सेंटर के तत्वावधान में हर्रई बी.ओ.ऑफिस में रोजगार मेला का कार्यक्रम रखा गया जिसमें हर्रई ब्लॉक के सेकड़ो लायसेंसधारी उपस्थित हुय और् जिनको अलग अगल जिलों में रोजगार उपलब्ध कराया गया जिसमे लगभग सभी लोगो के लिये जॉब निश्चित की गई है और जितने भो लोग पुहुचे लगभग सभी लोगो को जॉब सुनिश्चित की गई संस्था के प्राचार्य सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जितने भी लोगो के पास लायसेंस है उन्हें हम जोब दे रहे है और् जिन लोगो के पास लायसेंस नही है उन्हें भी ट्रेनिंग के दौरान जॉब दिलवाई जायगी
जिसमे मुख्य रूप से विक्रम डेहरिया और आंसू सोनी उपस्थित हुय

More Stories
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में एक गर्भवती माता ने चार बच्चे को जन्म दिया।
आलमारी,कुलर सुधारने वाले गिरोह ने कि थी दिन मे चोरी कोतवाली पुलिस ने 5,50,000/- के माल सहित अनुपपुर ,बालाघाट से किये गिरफ्तार
पेंचव्हेली ट्रेन को गोंदिया तक बढ़ाने अटल बिहारी प्रेरणा मंच के राष्ट्रीय संयोजक राजेन्द्र अग्रवाल ने रेल मंत्री को लिखा था पत्र