अशोक लीलैंड ड्राइविंग सेंटर के तत्वधान में हर्रई पी ऑफिस में रोजगार मेले का कार्यक्रम संपन्न हुआ
हरिओम नेमा
हर्रई —रोजगार कार्यालय,एवं अशोक लिलेट ड्राविंग सेंटर के तत्वावधान में हर्रई बी.ओ.ऑफिस में रोजगार मेला का कार्यक्रम रखा गया जिसमें हर्रई ब्लॉक के सेकड़ो लायसेंसधारी उपस्थित हुय और् जिनको अलग अगल जिलों में रोजगार उपलब्ध कराया गया जिसमे लगभग सभी लोगो के लिये जॉब निश्चित की गई है और जितने भो लोग पुहुचे लगभग सभी लोगो को जॉब सुनिश्चित की गई संस्था के प्राचार्य सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जितने भी लोगो के पास लायसेंस है उन्हें हम जोब दे रहे है और् जिन लोगो के पास लायसेंस नही है उन्हें भी ट्रेनिंग के दौरान जॉब दिलवाई जायगी
जिसमे मुख्य रूप से विक्रम डेहरिया और आंसू सोनी उपस्थित हुय
More Stories
ग्राम पंचायत खजरी अंतू के पूर्व सरपंच एवं कृषक दुर्गा प्रसाद यादव की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
*‼️छिन्दवाड़ा विशेष पुलिस टीम ने 05 वर्षों से फरार एक्सीडेंट के प्रकरण में वांछित 5,000/- रुपये ईनाम उद्घोषित फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार।
उमरेठ तहसील क्षेत्र के ग्राम खजरी अंतू (चाकाढाना) पहुंचे उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला जी