अशोक लीलैंड ड्राइविंग ट्रेनिंग संस्थान द्वारा अमरवाड़ा जनपद पंचायत में रोजगार मेले का आयोजन

हरिओम नेमा
अमरवाड़ा —अशोक लीलैंड ड्राइविंग ट्रेनिंग संस्थान द्वारा अमरवाड़ा जनपद पंचायत में रोजगार मेले का आयोजन किया गया,,, जिसमें संस्थान के सुनील बंदेवार, अजाब राव पाठे एवं योगेश अवारे उपस्थित थे,, अशोक लीलैंड ड्राइविंग ट्रेनिंग संस्थान के द्वारा रोजगार मेले के आयोजन में अमरवाड़ा जनपद पंचायत के कई ग्रामीण क्षेत्रों से आए युवाओं ने हिस्सा लिया और कई युवाओं को संस्थान ने नौकरी देने का किया वादा रोजगार मेले में क्षेत्र के सभी छात्र छात्राओं ने अपना योगदान और बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,,,,,।

More Stories
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में एक गर्भवती माता ने चार बच्चे को जन्म दिया।
आलमारी,कुलर सुधारने वाले गिरोह ने कि थी दिन मे चोरी कोतवाली पुलिस ने 5,50,000/- के माल सहित अनुपपुर ,बालाघाट से किये गिरफ्तार
पेंचव्हेली ट्रेन को गोंदिया तक बढ़ाने अटल बिहारी प्रेरणा मंच के राष्ट्रीय संयोजक राजेन्द्र अग्रवाल ने रेल मंत्री को लिखा था पत्र