राहुल राठोड़ रिपोर्टर


राजोद- राजोद पंचायत में संरपच पद के उम्मीदवार जितेन्द्र गामड़ (भय्यु) को विजय होने पर राजोद विकास मंच द्वारा नगर में आशीर्वाद यात्रा निकाली गई। सर्व प्रथम बस स्टैंड स्थित श्री सिद्ध विनायक गणेश मंदिर पर भारत माता की आरती के साथ हुई। ढोल ताशो के साथ निकला यात्रा में जितेन्द्र गामड़ का जगह-जगह फुल माला, श्रीफल , साफा बांध कर स्वागत किया गया। रास्ते में जगह-जगह पर अतीशबाजी की गई। विजय जुलूस मुख्य मार्ग,सदर बाजार, हनुमान चौक,सुतार गली,धोबीवडली, गांधी चौक, चामुंडा चौक, मुख्य मार्ग रानीखेडी होते उप मंडी परिसर पर समापन हुआ। गामड़ ने नगर के मंदिरों पर पहुंच कर आशीर्वाद लिया।इस दौरान महेंद्र सिंह शक्तावत, कन्हैयालाल पटेल, मन्नालाल पुरोहित, ओम बन्ना,प्रेम नारायण बैरागी, रमेश बम्बोरीया, रमेश कावलिया, प्रकाश सहारा,मनोहर लाल रजक,पुर्व संरपच राजेश गामड़, अजय पटेल,दिपक विर,यसंवत जायसवाल, दिनेश जयसवाल, गोपाल विर, शक्ति लाल ठन्ना,बंटि सोलंकी, धर्मेंद्र सोलंकी, नगर के ग्रामीणजन उपस्थित थे
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश