ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति

बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र में एक युवक और नाबालिग युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। दोनों ग्राम डिवटिया के रहने वाले हैं। परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो इलाज के लिए सरकारी अस्पताल मुलताई लाया। हालत गंभीर होने से यहां से जिला अस्पताल बैतूल रेफर किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम डिवटिया निवासी 20 वर्षीय युवक ने रविवार रात 8 बजे ग्राम जामुनझिरी में अज्ञात जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। वहीं ग्राम की निवासी एक 17 वर्षीय किशोरी ने भी रविवार रात 8 बजे ग्राम जामुनझिरी में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजनों को इसकी जानकारी मिलने पर दोनों को 108 एंबुलेंस से देर रात 1.30 बजे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया।
यहां डॉक्टर ने इलाज कर हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। युवक और नाबालिग युवती ने साथ में जहरीले पदार्थ का सेवन किया या अलग-अलग घटना में और अलग-अलग जहर खाया, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। जहर खाने का कारण भी अभी सामने नहीं आया है।
More Stories
भाजपा के पटपडा मंडल की कामकाजी बैठक का आयोजन मांडईमाल में हुआ/संवाददाता/पंकज दुबे/मोरडोंगरी/उमरेठ/परासिया
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर