बैतूल । उद्योगपति कांगेस विधायक निलय डागा को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी
जिला कांग्रेस ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर की मांग
अज्ञात युवक के खिलाफ धारा 507 का मामला दर्ज
पुलिस मालमे की जांच में जुटी
मोबाइल लोकेशन इटारसी होशंगाबाद के आसपास की लोकेशन बता रहा है
न्यूज़ 24×7 इंडिया केलिए योगेश गुप्ता की रिपोर्ट
ब्रेकिंग न्यूज़
बैतूल। शनिवार की देर शाम एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैतूल विधायक एवं उद्योगपति निलय डागा को अज्ञात नंबर से फोन पर अपशब्दों का प्रयोग एवं जान से मारने की धमकी दी गई है जैसे ही इस बात की भनक कांग्रेस जानो को जानकारी लगने पर इसकी घोर निंदा की है तथा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बैतूल कोतवाली में रिपोर्ट के आधार पर मामला भी दर्ज करवा दिया गया है।
पूरे मामले पर पुलिस विभाग का कहना
कांग्रेसी विधायक निलय डागा को फोन पर धमकी दिए जाने के मामले पर बैतूल एसडीओपी नितेश पटेल ने बताया कि कल शाम विधायक निलय डागा जी के द्वारा जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 507 का मामला दर्ज कर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही प्रारंभ कर दी है कार्यवाही में पाया गया है कि जिस अज्ञात नंबर से धमकी भरा कॉल आया है वह इटारसी होशंगाबाद के पास की लोकेशन बता रहा है

More Stories
बुरहानपुर में नवीन पावरलूम क्लस्टर ने लिया मूर्तरूप, विधायक अर्चना चिटनिस की पहल से बुनकरों को मिलेगा नया औद्योगिक केंद्र
गौरवमयी सेवा निवृत्ति स- सम्मान समारोह ख़ामढ़ाना-गुबरेल
सेवानिवृत सैनिक का मनाया सम्मान समारोह