ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति
*सेल्फी लेते समय झरने में पैर फिसलने से कॉलेज छात्र की हुई मौत, थाना खेड़ी सावली गढ़ का है मामला*।
बैतूल। झरने पर सेल्फी ले रही कालेज छात्रा पैर फिसलने से नीचे गिर गई और डूबने से उसकी मौत हो गई छात्रा की लाश को झरने से निकालकर बरामद कर लिया है। खेड़ीसावली गढ़ के पास स्थित हनुमान मंदिर झरने पर हुआ था। छात्रा कॉलेज की ही अन्य छात्राओं के साथ झरना देखने गई थी।
सूचना पर खेड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाकर छात्रा की तलाश शुरू करवाई थोड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चिचोली निवासी छात्रा मयूरी आर्य 20 वर्ष बाद उनके कॉलेज में सेकंड ईयर में पढ़ती है।
आज वह कालेज की अन्य करीब आधा दर्जन छात्राओं के साथ खेड़ी के पास स्थित झरने पर घूमने गई थी।जो झरना बांका कुदरा से ताप्ती जाने वाले मार्ग पर लोखंडी पुलिया के पास है छात्राएं यहां जल में और अन्य प्राकृतिक दृश्यों को देखने के साथ ही सैलफी ले रही थी। हादसे की जानकारी मिलने पर खेड़ी सावलीगढ़ पुलिस चौकी से प्रधान आरक्षक महादेव राव अडल्ट और चंद्र किशोर रघुवंशी मौके पर पहुंचे उन्होंने छात्र-छात्राओं से जानकारी लेने के बाद एसडीआरएफ टीम को बुलवाया एसडीआरएफ की टीम ने भी मौके पर पहुंच गई। टीम द्वारा झरने में गिरी छात्रा की तलाश कर ली गई है।
More Stories
ग्वालियर के थाना भितरवार क्षेत्र में सवारी ऑटो के अनियंत्रित होकर पलट जाने घायल हुए व्यक्ति को डायल-100 एफ आर व्ही ने अस्पताल पहुँचाया
गुना के थाना आरोन क्षेत्र के बरोद गाँव में कार की टक्कर से घायल हुए मोटर साइकिल सवार दो व्यक्ति को डायल-100 एफ आर व्ही ने अस्पताल पहुँचाया
प्रेमी बन गया दरोगा तो तोड़ा नाता लड़की ने दर्ज करा दी FIR, शादी का झांसा देकर रेप का इल्ज़ाम