संतोष प्रजापति ब्यूरो चीफ
एसपी से दिन में शिकायत की, रात में फिर हो गई चोरी
कोतवाली थाने से चंद कदम दूर स्थित मोती वार्ड में चोरों का आतंक, पुलिस की गश्त फेल
बैतूल। मोतीवार्ड के रहवासियों ने मंगलवार को चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने शिकायत की। शिकायत के बाद रात में फिर चोरों ने एक आवास पर धावा बोलते हुए चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरों के हौंसले कितने बुलंद है। चोर बेखौफ होकर घटना को अंजाम देने लगे। शहर के बारस्कर कालोनी मोती वार्ड में पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरी व लूट की घटनाएं हो रही है। वार्ड के रहवासियों ने मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और पुलिस की रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की। वार्डवासियों को पुलिस की तरफ से रात्रि गश्त बढ़ाने का आश्वासन मिला। वार्डवासियों ने दिन में एसपी से शिकायत की और रात में फिर वार्ड में चोरी की घटना हो गई। मोती वार्ड निवासी संजय नागर ने बताया कि 9 अक्टूबर को वे परिवार सहित अपने रिश्तेदारों के यहां झांसी गए थे। 11 तारीख की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। जब वे घर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ मिला और घर के अंदर प्रवेश किया तो आलमारी और सूटकेस का ताला टूटा था और सामान बिखरा पड़ा था। घर में रखे सोने के आभूषण सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। इस चोरी की घटना में एक से डेढ़ लाख रूपये का आभूषण और सामान चोरी किया है। चोरी की घटना की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई।
कोतवाली से कुछ ही दूरी पर हो रही चोरी
मोतीवार्ड कोतवाली थाने से चंद कदम दूरी पर है। इसके बावजूद भी चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। कोतवाली थाने के आसपास हो रही चोरी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोर कितने शातिर है जो पुलिस को चुनौती देकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। ऐसे में पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल उठने लगे है। वार्डवासियों ने पहले ही शिकायत में बता दिया कि पुलिस की रात्रि गश्त नहीं होती जिसके कारण वार्ड में चोर सक्रिय है। पुलिस की रात्रि गश्त होती तो चोरी की घटनाएं नहीं होती। बढ़ती चोरी की घटनाओं के कारण अब वार्डवासियों की नींद हराम हो गई है। वार्डवासियों को हर समय चोरी की घटना का भय बना रहता है। सूने आवास तो दूर घर में परिवार के लोग होने के बावजूद भी चोरी की घटना को अंजाम देते है। परिवार के सदस्य जागने की स्थिति में चोर उनके साथ मारपीट कर आभूषण सहित नगदी रूपये लूट रहे है। पुलिस के लिए चोरी की घटनाएं सरदर्द बनी हुई है।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो