पंकज दुबे रिपोर्टर












परासिया विकास खंड की उमरेठ तहसील की सुदुर ग्राम पंचायत मोरडोंगरी खुर्द में 1 सांसद निधि एवं विधायक निधि से बनने बाले रंगमंच हेतु भूमिपूजन परासिया विधायक श्री सोहन लाल वाल्मीकि के हस्ते संपन्न हुआ आपको बता कि ग्राम काराबोह के हनुमान मंदिर में विधायक निधि से 1 लाख रुपये की लागत से बनने वाला रंगमंच निर्माण हेतु भूमिपूजन संपन्न हुआ,इसी के सांथ छोटी मोरडोंगरी में हनुमान मंदिर में विधायक निधि से 1 लाख रुपये की लागत से बनने वाले रंगमंच निर्माण हेतु भूमिपूजन संपन्न हुआ, तो वहीं पटेल ढाना में सांसद निधि से 1 लाख रुपये की लागत से बनने वाला रंगमंच का निर्माण हेतु भूमिपूजन संपन्न हुआ।
उक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मोरडोंगरी खुर्द की सरपंच शशि शिवराज विश्वकर्मा,ग्राम पंचायत मोरडोंगरी खुर्द के उप सरपंच पीयूष सूर्यवंशी,क्षेत्र 02 के जनपद सदस्य शंकर धुर्वे,
ब्लाक कांग्रेस कमेटी उमरेठ के अध्यक्ष प्रमोद सूर्यवंशी,क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष माखनलाल धुर्वे, वरिष्ठ नागरिक छगन पटेल, पूर्व सरपंच विश्राम सिंह धुर्वे,काढू धुर्वे, ग्राम पंचायत मोरडोंगरी खुर्द के नोडल अधिकारी मातवदन सिंह,ग्राम पंचायत मोरडोंगरी खुर्द के सचिव शालकराम धुर्वे,ग्राम पंचायत मोरडोंगरी खुर्द के कर्मचारी गण पप्पू गाडरे,सुशील उईके,सुरेन्द्र धुर्वे एवं समस्त पंच गण
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल