शकील खान रिपोर्टर








मनावर निप्र जयस आदिवासी संगठन की महापंचायत का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष लालसीह बर्मन के नेतृत्व में किया गया मंच पर बिरसा मुंडा भीमराव अंबेडकर टंट्या मामा के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम में आदिवासी संगठन जय भीम आर्मी ओबीसी के वक्ताओं ने जयस महापंचायत मैं अपनी अपनी बात कही।
मुख्य वक्ता अतिथि में भंवरलाल परमार राजस्थान ने कहा कि आदिवासी समाज शांति काल में एक नहीं होते संकटकाल में एक होते हैं।
डॉ आनंद राय ने कहा कि 32 गांव की महापंचायत हमने पूर्व में बुलाई थी जिसमें प्रस्ताव पारित किया था कि अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी ने जिन आदिवासियों की जमीन ली है वापस दिलाएंगे किंतु अभी तक चौकीदार की नौकरी भी नहीं दी तथा शेर होल्डर बनवाया जाने की बात कंपनी ने कही थी।
वही लालसिंह बर्मन ने कहा के जो बाहर से मेरे एक बुलावे पर इंदौर राजस्थान उज्जैन रतलाम झाबुआ से मेरे भाई आए हैं सबसे पहले मैं उनके चरणों को नमन करता हूं और इससे पहले हमने जयस महापंचायत 11 मार्च 2018 को भी करवाई थी बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने की बात कही थी जयस के उम्मीदवार को विधानसभा में टिकट दिला कर बेरोजगार युवाओं की समस्या हल की जाएगी परंतु वह समस्या भी आज तक हल नहीं हुई इसलिए हमें यह जयस महापंचायत दोबारा रखनी पड़ी
कांतिभाई राजस्थान ने कहा कि 2 महापंचायत क्यों हुई इसका ऑपरेशन करना पड़ेगा पैसा एक पंचायत होना थी यहां तो व्यक्तिवादी पंचायत हो रही है साथ ही सुमेर सिंह मुजाल्दा रामदेव काकोडिया देवास रीना मौर्य इंदौर चेतन पटेल खेतिया सुनील अत्रे उज्जैन नितेश अलावा अलीराजपुर अभय आहोरिया रतलाम लोकेश मुजाल्दा इंदौर महेश चौबे महेश्वर कमलेश डोडिया रतलाम भंवर सिंह परमार राजस्थान ने संबोधित किया संचालन सुखदेव सोलंकी व रीना मौर्य इंदौर आभार एवं कैलाश राणा ने किया अंत में समाज जनों एवं अतिथियों को टंट्या मामा के चित्र भेंट किए गए।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल