*मृत्यु भोज के बदले समाज को दिए 15501*




(भैंसदेही)-गत 5 अप्रैल को गांवण्डे परिवार के वयोवृद्ध 95 वर्षीय भगवंतराव गांवण्डे का देहावसान हो गया था अंतिम विदाई देशकाल परिस्थिति के मान से हुई इनके तीनों पुत्रों ने सामाजिक बंधुओं के साथ स्वप्रेरणा से निर्णय लेकर मृत्यु भोज नहीं करा कर छत्रिय लोणारी कुंन्बी समाज को ₹15000 की राशि देकर मृत्यु भोज जैसी कुरुतियों के खिलाफ अच्छा निर्णय लिया स्वर्गीय भगवंतराव गावंडे के पुत्र परसराम विनायक अशोक गाँवडे ने कोरोना काल की परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए अपने पूज्य पिताजी के तेरहवीं कार्यक्रम को महज औपचारिक करते हुए कुनबी समाज को 15501 तथा दुर्गा मंदिर संस्थान मंगलवारी मोहल्ला को ₹5001 भेंट किए सामाजिक बंधुओं ने तीनों भाइयों की इस पहल का हार्दिक स्वागत करते हुए गावंडे में अपने परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया ।
*भैंसदेही से कमलेश कावड़कर की रिपोर्ट*

More Stories
बुरहानपुर में नवीन पावरलूम क्लस्टर ने लिया मूर्तरूप, विधायक अर्चना चिटनिस की पहल से बुनकरों को मिलेगा नया औद्योगिक केंद्र
गौरवमयी सेवा निवृत्ति स- सम्मान समारोह ख़ामढ़ाना-गुबरेल
सेवानिवृत सैनिक का मनाया सम्मान समारोह