
*प्रताप सिंह ठाकुर का दुखद निधन*
भैंसदेही पूर्णा नगरी भैंसदेही के युवा पत्रकार निलेश सिंह ठाकुर के पूज्य पिताजी प्रताप सिंह ठाकुर (दरोगा दादा) का शनिवार सुबह 10:00 बजे आस्मिक निधन हो गया उनके निधन का समाचार लगते ही पोखरनी सहित समूचे नगर में शोक की लहर छा गई प्रताप सिंह ठाकुर का आकस्मिक निधन शनिवार को इंदौर में अचानक हृदय गति रुक जाने के कारण हुआ उनकी अंत्येष्टि इंदौर में की गई स्वर्गीय दरोगा दादा पत्रकार निलेश सिंह पीयूष सिंह के पूज्य पिताजी थे वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं भैंसदेही नगर वासियों, पत्रकार बंधु, समाजसेवीयो ने दरोगा दादा के निधन पर शोक जताकर श्रद्धांजलि समर्पित की है ।
*भैंसदेही से कमलेश कावड़कर की रिपोर्ट*

More Stories
बुरहानपुर में नवीन पावरलूम क्लस्टर ने लिया मूर्तरूप, विधायक अर्चना चिटनिस की पहल से बुनकरों को मिलेगा नया औद्योगिक केंद्र
गौरवमयी सेवा निवृत्ति स- सम्मान समारोह ख़ामढ़ाना-गुबरेल
सेवानिवृत सैनिक का मनाया सम्मान समारोह