मोहन शर्मा रिपोर्टर


म्याना थाना क्षेत्र के ग्राम डूंगासरा में 16 आरोपियों ने मारपीट कर दिया था हत्या की बारदात को अंजाम गुना पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर एक अभियान के रूप में कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी सिलसिले में विगत दिनांक 04 नबंबर 2022 को गुना जिले के म्याना थाना अंतर्गत ग्राम डुंगासरा में खेत में पानी देने के लिये तालाब में मोटर रखने को लेकर हुये विवाद में एक पक्ष के 16 लोगों द्वारा दूसरे पक्ष के 02 लोगों के साथ लाटी , फसों से मारपीट कर विक्रम सिंह पुत्र हरनाम सिंह धाकड उम्र 50 साल की हत्या कर देने के मामले में म्याना थाना पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये प्रकरण के 00 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनांक 04 नवम्बर 2022 को फरियादी महेन्द्र पुत्र किशन सिंह धाकड उम्र 30 साल निवासी ग्राम डुंगासरा द्वारा म्याना थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उन्होंने ग्राम डुंगासरा में डाटा सेठ की जमीन बंटाई पर ले रखी है , उस जमीन में सिंचाई के लिये पास ही बने तालाब में मोटर रखने की बात पर से गांव के ही 1 बनवारी धाकड , 2 प्रति धाकड , 3- बलबीर धाकड , 4 – पवन धाकड , 5 – रामचरण धाकड , 6 – बुन्देल सिंह धाकड , 7- कमल सिंह धाकड , 8- रामबाबू धाकड , 9 – सतीश धाकड , 10 रामप्रसाद थाकड , 11 – जसवंत धाकड , 12- बंटी धाकड , 13 – प्रदीप धाकड , 14 – महिपाल धाकड , 15 – अन्नू धाकड एवं 16 – सतीश उर्फ सुरजीत धाकड द्वारा एक राय होकर लाठी , फर्सी से उसकी तथा उसके ताऊ विक्रम थाकड की मारपीट की गई , जिससे उसे तथा ताऊ विक्रम थाकड को गंभीर चोटें आई हैं , जिसकी रिपोर्ट पर से उक्त सभी 16 नामजद आरोपितों के विरूद्ध थाना म्याना में अप . क्र . 423/22 धारा 147 , 148 , 149 , 323 , 324 , 294 , 307 506 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया एवं घटना में घायल महेन्द्र थाकड व विक्रम थाकड को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय गुना भेजा गया , जहां डॉक्टर द्वारा घायल विक्रम सिंह पुत्र हरनाम सिंह धकड उम्र 50 साल निवासी ग्राम डुंगासरा , थाना म्याना को मृत घोषित कर देने पर प्रकरण में धारा 302 भादवि इजाफा की गई । गुना पुलिस अधीक्षक श्री पकंज श्रीवास्तव द्वारा हत्या के उक्त मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए प्रकरण के सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए । निर्देशानुसार एसडीओपी गुना श्री युवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में म्याना थाना प्रभारी निरीक्षक विपेन्द्र सिंह चौहान अपनी टीम के साथ प्रकरण के आरोपियों की तलाश में सघनता से जुट गये और आरोपियों की तलाश में निरंतर दबिशें दी गई , जिसके परिणाम स्वरुप घटना के अगले ही दिन एक आरोपी प्रदीप पुत्र पवन धाकड उम्र 19 साल निवासी ग्राम डुंगासरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया तथा फरार शेष आरोपियों की तलाश जारी रखते हुये गत दिनांक 06 नवम्बर 2022 को प्रकरण के 08 और आरोपियों 1- कमल सिंह पुत्र सुल्तान सिंह धाकड उम्र 59 साल , 2 – अनिकेश उर्फ अन्नू पुत्र बुन्देल सिंह धाकड उम्र 22 साल , 3- बनबारी पुत्र मिश्रीलाल धाकड उम्र 61 साल , 4 बुन्देल सिंह पुत्र मिश्रीलाल धाकड उम्र 60 साल , – रामबाबू पुत्र माधौ सिंह धाकड उम्र 58 साल , 6- पवन पुत्र रामचरण धाकड उम्र 37 साल 7 प्रति उर्फ प्रतिराज पुत्र बनबारी धाकड उम्र 29 साल एवं 8- बलबीर पुत्र बनबारी धाकड उम्र 34 साल निवासीगण ग्राम डुंगासरा थाना म्याना को गिरफ्तार कर आज दिनांक 07 नवम्बर को माननीय न्यायालय पेश किया गया , जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है । प्रकरण में फरार शेष 07 आरोपियों के पीछे पुलिस की टीमें सघनता से लगी हुई हैं और जिन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जावेगा । हत्या के उक्त मामले के 08 आरोपियों को शीघ्रता से गिरफ्तार करने में म्याना थाना प्रभारी निरीक्षक विपेन्द्र सिंह चौहान , प्रधान आरक्षक अशद खांन , प्रधान आरक्षक सतीश जैन आरक्षक देवेन्द्र जाटव आरक्षक रंजीत रमन , आरक्षक राजू पाल , आरक्षक विनोद कुशवाह , आरक्षक राजू रजक , आरक्षक रामकुमार , आरक्षक सुनील कुशवाह , आरक्षक शुभम एवं सैनिक सर्जन सिंह धाकड की विशेष भूमिका रही है ।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश