ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति
बैतूल आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़े पर वैष्णवी हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त
कलेक्टर को शिकायत पर सीएमएचओ ने की थीं जांच, कई खामियां उजागर
बैतूल। आयुष्मान भारत योजना में अनियमितता किए जाने के मामले में शहर के वैष्णवी हॉस्पिटल का लायसेंस निरस्त कर दिया है। बड़ी खामी सामने आने पर कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस के निर्देश पर सीएमएचओ एके तिवारी ने कार्यवाही की है। सीएमएचओ श्री तिवारी ने बताया कि वैष्णवी हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत योजना के तहत अनियमितता किए जाने की शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर टीम ने मौके पर पहुंचकर 19 अक्टूबर को निरीक्षण किया था।
जांच के दौरान प्रथम दृष्टया शिकायत सही पाई गई और अनियमितता मामले की जांच शुरू की। जब जांच पूरी हुई तो अस्पताल द्वारा आयुष्मान योजना में अनियमितता किए जाने की बात सामने आई। सीएमएचओ श्री तिवारी ने बताया कि अस्पताल द्वारा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 19 मरीजों को भर्ती दिखाया था जबकि मौके पर जाकर निरीक्षण किया तो अस्पताल में केवल 7 मरीज भर्ती मिले। जिसमें 4 मरीज आईसीयू में और 3 मरीज जनरल वार्ड में भर्ती थे। अस्पताल प्रबंधन द्वारा कई डॉक्टरों द्वारा उपचार करने की बात कही जा रही थी
जबकि यह बात भी गलत साबित हुई। जिन डॉक्टरों के नाम उपचार करवाने के लिए लिख गए थे वे डॉक्टर अस्पताल में मिले ही नही। अस्पताल प्रबंधन द्वारा आयुष्मान योजना के तहत गलत जानकारी देतें हुए फर्जीवाड़ा किया जा रहा था। आयुष्मान योजना में गड़बड़ी पाए जाने पर अस्पताल के खिलाफ कार्यवाही करते हुए लायसेंस निरस्त कर दिया है।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो