जिला ब्यूरो चीफ कैलाश बरफा





सिंघाना में अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में व गायत्री शक्ति पीठ सिंघाना के नेतृत्व में विराट युवा सम्मेलन व दापंत्य शिविर का आयोजन हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंघाना के प्रांगण में दिनांक 18 नवम्बर को शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक सम्पन्न हुआ ।जिसमें गायत्री धाम जामली (सेंधवा )आश्रम से माँ गायत्री के साधक तपोनिष्ठ पंडित श्री मेवालाल जी पाटीदार द्वारा ज्ञान यज्ञ के इस आयोजन को सम्बोधित किया गया । पंडित जी ने माँ हरसिद्धि गौशाला का भी अवलोकन कियाऔर गऊ माता की पूजा आरती करके ध्यान साधना की गऊ माता की महिमा बताते हुए गऊ भक्तो का सम्मान कर उपस्थित धर्म प्रेमी जनता को धार्मिक उद्बोधन में गऊ संवर्धन और देशी तरीके की खेती का महत्त्व बताया। दाम्पत्य शिविर में पंडितजी श्री मेवालाल जी पाटीदार द्वारा युवाओं व दम्पत्ति का मार्गदर्शन कर बताया कि -परिवार में रिश्तों के साथ जुड़ जाना बहुत आसान होता है पर उससे जुड़कर उसे निभा लेना यही गृहस्थ जीवन जीने की कला हैं युवा अपनी शक्ति को पहचान कर विकृतियों से बचकर राष्ट्र के नवनिर्माण में अपना योगदान दें ।आज व्यक्ति भटक गया हैं , उसे होश नही हैं कि वह क्या कर रहा है ऐसे भटके हुए लोगो की संख्या लाखो में है ! ऐसे युवाओं को पुनः ऋषि परंपरा को पुनर्जीवित कर सुसंस्कारों की स्थापना करना होगा ।इस आयोजन में सिंघाना सहित आसपास के 30 गाँवो से सैकड़ों युवा दम्पत्ति एवं प्रबुधजन सम्मिलित हुए ।इस दाम्पत्य शिविर में मिशन के जिला व तहसील प्रमुख भी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन राकेश व्यास ने किया व आभार गायत्रीशक्ति पीठ के प्रमुख ट्रस्टी सहदेव जी पाटीदार ने माना । सिंघाना से धार जिला ब्यूरो चीफ कैलाश बरफा की खबर
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश