कुक्षी से नरेन सिरवी की रिपोर्ट












कलेक्टर धार एबम पुलिस अधीक्षक धार के निर्देशन में एवम एस.डी.एम अटेर एवम एस.डी.ओ.पी कुक्षी के मार्गदर्शन में कुक्षी थाना प्रभारी कमल जी गेहलोद ने नगर भृमण किया जिसमें धार जिले में लगी धारा 144 एवम कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघल करते पाये जाने वाले दुकानदारों द्वारा अपनी दुकाने खोलकर ग्राहकों को समान देते पाये गए दुकानदारो पर धारा 144 का उल्लंघन करते फलस्वरूप कुछ दुकानदारों की दुकानों पर ताला डालकर कार्रवाई की जा रही है विजय स्तंभ चौराहे पर बैंक ऑफ इंडिया के बहार निरीक्षण कर बेवज़ह रोड़ पर घूमने वालो अस्थाई जेल भेजा गया थाना निरीक्षक कमल जी गेहलोद की अपील है नियमों का पालन करें उल्लंघन करने बालों को किसी भी हाल में बक्सा नही जाएगा
*सुनिये क्या बोले अधिकारी*
कोविड गाइड लाइन का पालन न करने बाले दुकानदार उलंघन करते पाये गये तो उनके खिलाफ कार्यबाही की जायेगी,अभी भी बक्त है कोरोना जैसी भीषण महामारी को फैलने से रोकने में मदद करें लापरवाही न करें नियमों का पालन करें बर्ना उल्लंघन करने बाले को किसी भी हाल में बक्सा नही जायेगा घरों पर रहे सुरक्षित रहें विशेष परिस्थितियों में ही घर से बहार निकलें मास्क लगाएं शोसल का पालन करें
कुक्षी से नरेन सिरवी की रिपोर्ट

More Stories
सब जेल सरदारपुर में जेल का निरिक्षण एवं विधिक सहायता जागरूकता शिविर का आयोजन*
संबल का विवाद सचिव ओर ऑपरेटर से हितग्राही ने की मारपीट शासकीय कार्य में बाधा का दर्ज हुआ प्रकरण*