कलेक्टर श्रीमती पटले ने ली प्राचार्यों की बैठक
जितेन्द्र सोनी रिपोर्टर


जिले में शिक्षा की गुणवत्ता के लिए कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने गत दिवस शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदवाड़ा के सभाकक्ष में जिला शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में जिले के सभी प्राचार्यों की बैठक ली। बैठक में सहायक संचालक जनजातीय कार्य विभाग, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र और जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि बच्चे कल का भविष्य है, इसीलिए उनका बेस मजबूत होना जरूरी है। यह गुणवत्तायुक्त शिक्षा से ही किया जा सकता है। सभी प्राचार्य शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। बच्चों के सर्वांगीण विकास पर फोकस करें। शिक्षकों और विद्यार्थियों दोनों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। बच्चों की नियमित उपस्थिति के लिए विशेष प्रयास करें। विद्यार्थियों को इस प्रकार अध्यापन कराया जाए कि वे रुचि लेते हुए स्व-प्रेरणा से अध्यापन के लिए प्रोत्साहित हों और मेरिट के साथ उच्च पदों तक पहुंच सकें। उन्होंने सभी प्राचार्यों को अपने पदीय और सौंपे गए दायित्वों का पूरी गंभीरता और निष्ठा के साथ निर्वहन करने के लिए भी निर्देशित किया है।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो