बुद्ध नाथ चौहान रिपोर्टर

परासिया नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विनोद मालवीय ने सोमवार को कार्यालय सभाकक्ष में नगरपालिका सीएमओ नवनीत पांडे का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे अध्यक्ष महोदय श्री विनोद मालवीय उपाध्यक्ष महोदय श्री महेश सोमकुवर सभापति एवं पार्षदगण श्री पवन सूर्यवंशी श्री आशीष जयसवाल श्रीमती शशि सत्यार्थी श्रीमती सुषमा चौरसिया श्रीमती शोभा सेंगर श्रीमती रुक्मा बंसोड़ श्रीमती कुंती उइके श्री बृजेश भलावी श्रीमती प्रतिभा सोनी उपयंत्री श्री विनय कुमार शुक्ला सहायक लेखापाल श्रीमती निर्मिला शीलू सुश्री सजरुन निशा श्री प्रवीण मिश्रा श्री सतीश शर्मा श्री दीपक रॉय श्री सलीम खान एवं समस्त कर्मचारियों ने सीमएओ नवनीत पांडे को पुष्पमाला एवं शॉल एवं श्रीफल भेंट कर उन्हे नई जगह पदस्थापना पर बधाई एवं शुभकामनाऐं दी। इसके साथ ही अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए सीमएओ पांडे को शुभकानाएं दी वहीं नम आंखो से विदाई दी गई। नगर पालिका के कर्मचारियों के इस अपार प्रेम को देखते हुए सीएमओ पांडे ने जाते जाते कह गये कि शीघ्र ही दूसरा कार्यकाल में परासिया पुनः वापस आउंगा एवं नगर के लिये जो सपना संजोया था जो कार्य अपूर्ण रह गये उन्हे आकर पूरा करूँगा
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल