बाला प्रसाद साहू रिपोर्टर

सतना – अत्यंत गौरव और हर्ष का विषय है कि रैगाँव विधानसभा क्षेत्र जो कि अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है की निर्वाचित विधायिका माननीय कल्पना वर्मा का चयन अंतराष्ट्रीय ivlp कार्यक्रम के लिए हुआ जिसमे माननीय विधायिका कल्पना वर्मा जी युक्त अंतराष्ट्रीय कार्यक्रम जो कि 21 दिवसो का रहा शामिल होने हेतु 11 नवंबर 2022 को सतना से भोपाल- मुंबई- लंदन होकर usa पहुंची। जहाँ पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ विभिन्न कार्यक्रमों मे वह शामिल हुई, साथ ही वहाँ पर उन्नत तकनीक मे हो रही खेती, महिलाओं की सुरक्षा और उनके जीवन स्तर के संबंध मे चर्चा, स्मारकों के निरीक्षण और उनके रखरखाव के संबंध मे चर्चा, राजनैतिक ऐतहासिक और संस्कृतिक धरोहरों को सहेजने, विभिन्न देशों के संविधान और भारत के संविधान का तुलनात्मक अध्ययन , विदेश नीति सहित आदि विषयो पर चर्चा, संगोष्ठी मे सहभागी रही। सतना जिले से वह पहली विधायक हैं जिन्होंने अमरीकी सरकार के आमंत्रण पर usa के विभिन्न शहरों में आयोजित कार्यक्रमो मे शिरकत कीं। अपने विधानसभा छेत्र से 21 दिनों की usa के विभिन्न शहरों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के उपरांत माननीय विधायक 8 दिसंबर को अपने गृह जिले की विधानसभा वापस पहुंचेगी। लंबे समय अंतराल और विदेश से प्रथम बार रेवांचल एक्सप्रेस से सतना आगमन सुबह 6 बजे होगा तत्पश्चात अमेरिका से अपने विधानसभा क्षेत्र रैगाँव प्रथम आगमन पर रैगाँव के सभी मोर्चा,मंडलम, सेक्टर, ब्लॉक, सेवादल के पदाधिकारी पार्टी के सदस्यों से स्वागत की अपील विशेष विधायक प्रतिनिधि तरुनेंद्र प्रताप सिंह राजू दादा ने की है।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश