रुपेश मोरे रिपोर्टर



आज झिरनिया तहसील के ग्राम करानिया मे लम्बे समय के अंतराल के बाद ब्रज धाम स्टेडियम मे क्रिकेट मैच प्रेक्टिस चालू की गई . जिसमे ग्राम पंचायत सरपंच. प्रेम पटेल व उप सरपंच उमराव पंवार के द्वारा क्रिकेट खेला गया. सरपंच व उप सरपंच ने बताया की गांव के खिलाड़ीयों ने क्रिकेट बंद कर दिया था मगर हमारे कहने पर एक फिर से क्रिकेट चालू किया
सरपंच ने बताया की हम ये चाहते है की हमारे गांव खिलाड़ी अच्छे से अच्छा क्रिकेट खेले और गांव व पंचायत का नाम रोशन करें झिरन्या तहसील मे सबसे अच्छा क्रिकेट ग्राउंड करान्या मे है
यहां अक्सर टूर्नामेंट होते रहते लेकिन कोरोना के चलते काफ़ी समय से यहां क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित नहीं किया गया
खिलाड़ियों मे भी काफ़ी उत्साह देखा गया. खिलाड़ी लखन राठौर ने बताया की कोराना के चलते हमने क्रिकेट खेलना छोड़ दिया था और बाहर काम करने चले गये थे . अब सरपंच व उपसरपंच द्वारा हमें कहा गया आप क्रिकेट चालू करो . हम सरपंच उप सरपंच का बहुत धन्यवाद देते है की उन्होंने हमें मोटीवेट किया.और हम नये साल मे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करेंगे..
क्रिकेट खिलाड़ी कपिल जायसवाल. हुकुम राठौर महेंद्र पंवार रितिक जायसवाल. श्याम राठौर. पुष्पेंद्र पंवार राजा पंवार.
वीरेंद्र पंवार राहुल पँवार जीतेन्द्र राठौर आकाश राठौर. मौजूद थे .
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश