शकील खान रिपोर्टर

मनावर निप्र जहाँ रहेगा वहीं रौशनी लुटाएगा..
किसी चराग़ का अपना मकाँ नहीं होता..
कोशिशे रंग लाती है..मेहनत अंज़ाम् तक पहुचाती है..अनुशासन लक्ष्य से विचलित नही होने देता…इसकी मिसाल कायम की कय्युम खान साहब के पुत्र और अपनी स्कूली शिक्षा से लेकर सिविल इंजीनियरिंग मे टॉपर रहने वाले होनहार व अनुशासित स्टूडेंट ओवैश् खान ने.. जिनका रक्षा मंत्रालय के सीमा सड़क संगठन मे सिविल इंजीनियर के रूप मे चयन हुआ है..पुणे मे अपनी ट्रेनिंग पूर्ण कर लेह लद्दाख मे पोस्टिंग के लिये ओवैश् खान 3 जनवरी को रवाना होंगे.. जिन्हे आज आल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी खंडवा मुकी त खान टीमद्वारा और कोमी खिदमतगार हाजी अब्दुल अज़ीज़ मदनी साहब के दफ्तर पर सम्मानित कर उनके बेहतर मुस्तकबिल के लिये दुआओ से नवाज़ा गया..उक्त जानकारी ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी इंदौर संभाग मीडिया प्रभारी सैयद रिजवान अली ने दी।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश