बी.एल.सूर्यवंशी रिपोर्टर


धार जिले की बदनावर में 31 दिसम्बर 2022 शनिवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी की हड़ताल का आज 17वां दिन है। आज शनिवार को समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने वैश्विक महामारी कोविड-19 संबंधित बचाव के लिए जनता को मास्क वितरित किए गए हैं। साथ ही आवश्यक सावधानी बरतने की जानकारी भी दी गई हैं। क्योंकि पूर्व में भी सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कोरोना महामारी मैं अग्रिम पंक्ति में खड़ा होकर अपनी जान को जोखिम में डालकर अपने परिवार की भी चिंता नही करते हुए, जनमानस की सेवा की थी। साथ ही शासन-प्रशासन के आदेशों का पालन भी किया गया था। समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सरकार से आग्रह है कि उन्हें हर बार की तरह इस बार आश्वासन नहीं चाहिए। उनके हक अधिकार एवं वाजिब मांगों के निराकरण का आदेश चाहिए। शासन-प्रशासन हम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का शीघ्र आदेश प्रदान करने की मांग की है। ताकि सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी आम जनता को ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा सके।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश