बुद्ध नाथ चौहान रिपोर्टर

जुन्नारदेव-: नगर पालिका परिषद द्वारा मुख्य मार्केट गांधी चौक के सामने सड़क के किनारे लगने वाली सब्जी की दुकानों व्यवस्थित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। गांधी चौक के सामने लगने वाली दुकानों को राम मंदिर के सामने दुकान लगाने हेतु जगाह आवंटित करने के लिए नगर पालिका कर्मचारीयों के द्वारा 5-से-6 बजे शाम तक व्यापारियों का इंतजार करते रहे। लेकिन फुटपाथ के पब्जी व्यापारी दुकानों की जगह लेने के लिए नहीं पहुंचे । हालांकि नगर पालिका के द्वारा मुनादी करा दी गई है कि 5 जनवरी से गांधी चौक से सामने सड़क के किनारे दुकाने नहीं लगाई जाएगी। नगर पालिका प्रशासन की इस सूचना मुनादी का व्यापारियों पर कोई असर नहीं पड़ा। आने वाले समय में नगर पालिका प्रशासन द्वारा सड़क के किनारे लगने वाली समस्त दुकानों को हटाने की कार्रवाई की जावेगी। मुख्य सड़क पर लगने वाली दुकानों से आए दिन टॉपिक जाम होता है। दुर्घटनाओं की संभावना बनी हुई रहती है। वही कई बार इमरजेंसी वाहन को निकलने में भी इंतजार करना पड़ता है। नगर पालिका प्रशासन के इस प्रयास को सुरक्षित यातायात के लिए अच्छी पहल माना जा रहा है। जिसका सब्जी व्यापारियों सहित कुछ लोगों द्वारा पालन नहीं किया जाना नगर पालिका प्रशासन की मंशा के विपरीत नजर आ रहा है। उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिषद में भाजपा नगर परिषद 2 माह पूर्व निर्वाचित होकर अपना कार्यभार प्रारंभ कर चुकी है।नगर के सुंदरीकरण की ओर परिषद का ध्यान है इसी के मद्देनजर उपरोक्त सब्जी व्यापारियों विस्थापन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी जिसका सुचारू संचालन नहीं हो सका।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल