आमला थाना क्षेत्र के मोरडोंगरी गांव की घटना
बैतूल – आमला थाना क्षेत्र में हुई हत्या के 3 आरोपियों को पुलिस ने 24 घण्टे में पकड़कर हत्या का खुलासा कर दिया है | 19 मई की सुबह मोरडोंगरी गांव के पास माचना नदी के किनारे सड़क पर एक युवक का शव मिला था सूचना मिलने पर अमला टीआई और मुलताई एसडीओपी घटना स्थल पर पंहुचे थे। पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन में एवं अतिरिक्त अधीक्षक श्रद्वा जोशी एवं एसडीओपी मुलताई सुश्री नम्रता सोधिया के मार्गदर्शन में तत्काल टीम का गठन किया जाकर अज्ञात आरोपी की तलाश कर गिरफ्तार किया गया है |
एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने बताया कि मोरडोंगरी निवासी रूपलाल पिता भद्दु उइके उम्र 35 वर्ष को लाठी डंडे और लात घूसों से मौत के घाट उतारने के सन्देह में गांव के ही तीन लोगों को पकड़कर पूछताछ की जिसमे लक्ष्मण पिता मिश्री धुर्वे उम्र 24 साल निवासी ग्राम करंजीघाट ठानीरैयत थाना आमला , महेश पिता रोशन उइके उम्र 27 साल निवासी ग्राम कन्हडगांव हाल निवासी करंजीघाट नरेन्द्र उर्फ नरेश उर्फ नारायण पिता सायबू उइके उम्र साल निवासी ग्राम ठानीमाल शामिल है |
पुलिस की पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है । जिनके द्वारा बताया गया कि 17 मई दिन सोमवार को तीनो आरोपीगण द्वारा मोरडोंगरी निवासी रूपलाल से शराब पीने एवं जादू टोने की बात को लेकर विवाद हुआ था कारण आरोपीगण द्वारा रूपलाल की हत्या करने की योजना बनायी और द 18 मई को रात के अंधेरे में मौका देखकर तीनो आरोपीगण द्वारा सुनियोजित योजना बनाकर रूपलाल पिता भददू उइके निवासी मोरडोंगरी का माचना नदी के पुल के पास स्थित टेकडी किनारे हत्या कर लाश को घसीटकर आड में छिपा दिया गया था |
बाद में आरोपियों ने लाश को ऐक्सीडेंट का रूप देने के योजना बनाकर रूपलाल की लाश को बोरे में भरकर घसीटते हुए माचना नदी के पुल के पास रोड पर ले जाकर बोरे से निकलकर छोड दिया जिससे लगे की रूपलाल की मौत ऐक्सीडेंट से हुई है ।
अंधे कत्ल के खुलासे में थाना प्रभारी आमला सुनील लाटा उपनिरीक्षक उत्तम मस्तकार चौकी प्रभारी बोडखी ,सहायक उपनिरीक्षक पंचम सिंह उइके , प्रधान आरक्षक अनंतराम लोधी , प्रधान आरक्षक बलराम सरेयाम , आरक्षक विनय प्रताप , आरक्षक सचिन की विशेष भूमिका रही है
न्यूज24×7इंडिया से बैतूल से ब्यूरो चीफ योगेश गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त