ग्रामीणों ने कत्लखाने जा रही गौवंश से भरी पिकअप पकड़ी
बोरदेही क्षेत्र में जमकर हो रही गौवंश की तस्करी
बोरदेही- एक और कोरोना महामारी पैर पसारे हुए हैं दूसरी ओर लॉक डाउन का फायदा उठाकर गौ तस्करी कम होने का नाम नहीं ले रही है बैतूल जिले में कोरोना संक्रमण के चलते हुए गोवंश तस्करी करने वालों के हौसले निरंतर बुलंद होते चले जा रहे हैं ऐसा ही कुछ मामला थाना बोरदेही के अंतर्गत ग्राम बहेड़ी मैं गोवंश तस्करी कर रहे एक पिकअप – वाहन छोड़कर भाग गए | गाँव के ग्रामीण राजेश ने बताया कि मेरी रात्रि 2 बजे नींद खुली जब बाहर पेशाब करने गया तभी घर के सामने रोड से सफेद रंग की पिकअप क्रमांक MH- 36 एफ 1864 जाते दिखी फिर ग्राम के दो युवक राजेश और निलेश दोनों ने पिकअप का पीछा किया जो ग्राम बहड़ी से करीब 2 किलोमीटर दूर बारंगबाड़ी रोड पर कच्चे रास्ते में खड़ी करके उसमें एक एक करके बड़ी क्रुरता के साथ गौवंश ठुस ठुस कर भरे जा रहे थे | जैसे ही दोनों युवको को देख रवि यादव और पिकअप चालक अधेरे का फायदा उठाकर गौवंश और पिकअप एवं एक मोटर साइकिल बिना नंबर की बजाज कंपनी नीले रंग की छोड़कर भाग गए | जिसकी सूचना तत्काल बोरदेही थाने को दी | पुलिस मौके पर पहुकर एवं ग्रामीणों की मदद से गौवंश को गौशाला पहुचाया गया एवं गाँव के ग्रामीण और बोरदेही,कुटखेडी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक धर्म जागरण के कार्यकर्ताओं ने बोरदेही थाना पहुँच कर गौ तस्करी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई | पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गौवंश तस्करी के तहत मामला पंजीबध किया गया |
न्यूज़ 24×7 इंडिया के लिए बोरदेही से। सूर्यप्रकाश शेटे की रिपोर्ट
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त