हरदा -वन परीक्षेत्र रहटगांव के अंतर्गत ग्राम खूमी के कक्ष क्रमांक 217 में गस्ती के दौरान बीट गार्ड अभिषेक सोनी ने एक मृत तेंदुआ का शव जंगल में देखा। तत्काल सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई सूचना पर वन मंडल अधिकारी अंकित पांडे के साथ उप वन मंडल अधिकारी संजय जैन के द्वारा मौके का निरीक्षण कर आदेशित किया गया।
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की टीम के डॉक्टर गुरु दत्त शर्मा डॉग स्कॉट प्रभारी पदम सिंह राजपूत तथा पशु चिकित्सा टिमरनी डॉक्टर अंजली चौधरी की उपस्थिति में मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम किया गया एवं आवश्यक सैंपल एकत्रित किए गए। प्रारंभिक तौर पर मृत्यु प्राकृतिक ज्ञात हुई। नाखून, पंजे, खाल आदि सही सलामत एवं सुरक्षित अवस्था में पाए गए। एवं तेंदुए की उम्र लगभग 8 वर्ष बताई गई।
उसके उपरांत मृत तेंदुए का दाह संस्कार वन मंडल अधिकारी अंकित पांडे एवं उप वन मंडल अधिकारी संजय कुमार जैन की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर वन परीक्षेत्र अधिकारी रहटगांव प्रेम लाल धुर्वे, वन परीक्षेत्र अधिकारी मगरदा मुकेश रघुवंशी ,वन परीक्षेत्र अधिकारी टेमागांव डीपी गोस्वामी, वन परीक्षेत्र अधिकारी बोरपानी नीता शाह सहित वन परिक्षेत्र रहटगांव का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
ब्यूरो रिपोर्ट हरदा ✍
More Stories
सिवनी हवाला पुलिसिया लूट कांड: हाई कोर्ट में पुलिस कस्टडी में यातना के आरोप से हड़कंप, अब तक सीएसपी समेत 9 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
ग्राम पंचायत बड़वानी ग्राम पंचायत भवन में हुआ ग्राम सभा का आयोजन
भारतीय किसान संघ तहसील रहटगांव द्वारा आज कन्हा बाबा चौक सोडलपुर में दिया धरना