थाना रहटगांव में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं जिले के नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह (दिनांक 24 .04. 2023 से 30 04.2023 तक) श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजीव कुमार कंचन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती राजेश्वरी महोबिया के मार्गदर्शन में अभियान के पाँचवे दिन थाना रहटगांव द्वारा ,बिना कागज ,बीमा ड्राइविंग लाइसेंस बिना नंबर प्लेट के कार चलाने एवं दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बिठाने वाले चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई एवं यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर चालानी कार्यवाही भी की गई।
रहटगांव थाना प्रभारी मनोज कुमार उइके ने जानकारी देते हुए बताया आज चालानी कार्यवाही में बिना नंबर प्लेट ,बिना कागज, व बिना हेलमेट के 10 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही, कर शमन शुल्क वसूल किया गया ।
ब्यूरो रिपोर्ट हरदा ✍
More Stories
भारतीय किसान संघ तहसील रहटगांव द्वारा आज कन्हा बाबा चौक सोडलपुर में दिया धरना
नदियों के उदगमों को संरक्षित करें, इनमें होती है भरपूर ऊर्जा
थाना दिवस में उपजिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं