लोकेशन – आष्टा
जैन धर्म के चौबीस वे तीर्थंकर भगवान श्री महावीर स्वामी जी के जन्म कल्याणक के अवसर पर आष्टा नगर में संचालित मां पार्वती धाम गो शाला आष्टा पर श्री आदि जिन युवक चेरी टेबल ट्रस्ट मुंबई की ओर से समस्त गो माताओं को 81किलो गुड़ का पानी पिलाया गया श्री आदि जिन युवक ट्रस्ट से श्री हितेश भाई संघवी नंद प्रभा परिवार वालो ने मां पार्वती धाम गो शाला के विशेष सहीयोगी विपिन सिंघवी को दो दिन पूर्व ही बतला दिया था की आप के वहा जितनी भी गो माताएं हे सभी को प्रभु श्री महावीर स्वामी जी के जन्म कल्याणक के दिन गुड़ का पानी पिलाना हे जिसको विपिन सिंघवी, बंटी मालू ,विपिन बनवट, अध्यक्ष मां पार्वती धाम गो शाला के नरेंद्र कुशवाह, गोरेलाल जी परमार के सहियोग से पिलाया गया
किरण रांका की रिपोर्ट
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश