लोकेशन – आष्टा
जैन धर्म के चौबीस वे तीर्थंकर भगवान श्री महावीर स्वामी जी के जन्म कल्याणक के अवसर पर आष्टा नगर में संचालित मां पार्वती धाम गो शाला आष्टा पर श्री आदि जिन युवक चेरी टेबल ट्रस्ट मुंबई की ओर से समस्त गो माताओं को 81किलो गुड़ का पानी पिलाया गया श्री आदि जिन युवक ट्रस्ट से श्री हितेश भाई संघवी नंद प्रभा परिवार वालो ने मां पार्वती धाम गो शाला के विशेष सहीयोगी विपिन सिंघवी को दो दिन पूर्व ही बतला दिया था की आप के वहा जितनी भी गो माताएं हे सभी को प्रभु श्री महावीर स्वामी जी के जन्म कल्याणक के दिन गुड़ का पानी पिलाना हे जिसको विपिन सिंघवी, बंटी मालू ,विपिन बनवट, अध्यक्ष मां पार्वती धाम गो शाला के नरेंद्र कुशवाह, गोरेलाल जी परमार के सहियोग से पिलाया गया
किरण रांका की रिपोर्ट
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल