*👉🏻लोकेशन भोपाल
मध्य प्रदेश मे एक दिवसीय माखनलाल चतुर्वेदी विश्व विद्यालय मे प्रशिक्षन दिलाया गया। जिसमे 60 विद्यार्थी प्रशिक्षण लेकर सफलता प्राप्त की।
👉🏻 माखनलाल चतुर्वेदी की पत्रकारिता विद्यालय में मीडिया संगठन मध्यप्रदेश के पत्रकारों के लिए डिजिटल मीडिया पर कौशल उन्नयन कार्यशाला सम्पन्न,
👉🏻माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नवीन परिसर माखनपुरम बिशनखेड़ी में पत्रकारों के लिए डिजिटल मीडिया पर कौशल उन्नयन कार्यशाला का आयोजन किया था इस एक दिवसीय कार्यशाला मीडिया संगठन सभी को प्रशिक्षण का अनुभव मिला इसके लिए हमारे *प्रदेश अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी एवं कुलपति प्रोपसर डॉ. के. ज़ी. सुरेश एव कुलसाचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी एवं प्रभारी डॉ. जया सुरजानी उपस्थिति थे।* आप सभी इस कार्यालय में विशेष प्रशिक्षण देकर हम सभी को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया। ऐसे ही हम सभी पत्रकार साथी को प्रोसान मिलता रहेगा। आपको भी पूरी मीडिया संगठन की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद और पांढुरना जिला एवं मीडिया संगठन के सभी परिवार की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद जो आप लोग के प्रयास से आज हम सभी को एक अच्छा मार्गदर्शन मिला।
प्रवीन ढ़ोमने की रिपोर्ट
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र