निवाड़ी//,
भाजपा के हुए कैप्टनः कहा कांग्रेस में नेतृत्व क्षमता का होता जा रहा अभाव, चाटूकारिता करने वालों देती है महत्व।

निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से सन 2018 में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे और पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे कैप्टन सुरेंद्र सिंह यादव कांग्रेस छोड़कर शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए। कैप्टन सुरेंद्र सिंह यादव ने धार्मिक नगरी दतिया में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आने पर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कैप्टन सुरेंद्र सिंह यादव को भाजपा का अंग वस्त्र पहनाकर मोदी परिवार में शामिल होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भिंड लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी संध्या राय के प्रचार में दतिया पहुंचे थे। यहां उन्होंने रोड शो किया और रोड शो के दौरान हीं कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कैप्टन सुरेंद्र सिंह यादव का स्वागत किया और रात्रि भोज भी किया।
इस अवसर पर कैप्टन सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि कांग्रेस में नेतृत्व क्षमता का अभाव होता जा रहा था तथा काम करने वाले एवं वफादार व्यक्ति की पूछ परख कांग्रेस में नहीं हो रही थी। केवल चाटुकारिता करने वाले लोगों को ही कांग्रेस में महत्व दिया जा रहा था, जिसके चलते हमें कांग्रेस छोड़नी पड़ी।
उन्होंने कहा कि इसके विपरीत बीजेपी में हमने देखा है कि यहां पर काम करने वाले व्यक्ति को आगे बढ़ाया जाता है और भाजपा की इसी कार्य शैली के चलते हमने भाजपा की सदस्यता ली है।
कैप्टन सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कांग्रेस ने अपने बस की
कमान नए सीखे डाइवर को सौंपी है, जिसके चलते बस
में बैठे यात्री भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और इसीलिए कांग्रेस की बस को छोड़कर लोग जा रहे हैं।
निवाड़ी से -जिला ब्यूरो अमित श्रीवास्तव
न्यूज़24×7 इंडिया
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..