लोकेशन – परासिया
जनपद पंचायत परासिया के भृत श्याम बुनकर को सहसम्मन विदाई दी गई
जनपद पंचायत परासिया सभा कक्ष में शुक्रवार को श्याम बुनकर भृत एवं सचिन लखन चंद्रवंशी मराई एवं सचिव मंगल सिंह ग्राम तेंदूखेड़ा के सिवा निर्वात होने पर उन्हें विदाई दी गई स्मृति चिन्ह शाल श्रीफल से सम्मान किया गया उल्लेखनीय है कि श्याम बुनकर लंबे समय से जनपद कार्यालय में अपनी सेवा प्रदान कर रहे थे उनकी मधु भाषा एवं कार्य शैली को सभी ने सराहा जनपद उपाध्यक्ष जमील खान ने बुनकर की भूरि भूरि प्रशंसा की उन्होंने कहा कि जनपद परिवार में कभी किसी काम के लिए श्याम बुनकर ने मन नहीं किया सरल स्वभाव से वह सबसे अच्छे से बात करते थे और बड़े मिलनसार व्यक्ति के धनी थे साथ ही सचिव लाखन चंद्रवंशी सचिव मंगल सिंह के भी कार्य की सराहना की गई बैंड बाजे आतिशबाजी फूल माला से इनका स्वागत किया गया कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष आशा अशोक अमरवंशी जनपद उपाध्यक्ष जमील खान जनपद सीईओ रश्मि चौहान जिला डीसी स्वच्छता विभाग सुधीर कृषक पंचायत इंस्पेक्टर दीपा पाटिल उपस्थित रहे सचिव संघ द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में जनपद पंचायत का समस्त स्टाफ समस्त सचिव गण कार्यक्रम को सफल आयोजन करने में सचिव संघ के विनोद मर्सकोले नंदकुमार सुशील शुक्ला द्वारका चंद्रवंशी राम मनोहर प्रजापति सहित सभी सचीव का विशेष सहयोग रहा।
परासिया से विक्की चौहान की रिपोर्ट
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल