आज दिनांक 12/08/2024 को मध्य प्रदेश स्टेट एंड इट्स कंट्रोल सोसायटी के निर्देशानुसार जिला भिंड अस्पताल के में एचआईवी जागरूकता अभियान
के अंतर्गत कार्यशाला और रैली का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित DHO आलोक शर्मा जी एवं एचआईवी नोडल संदीप सखी जी एवं हेपेटाइटिस नोडल अवधेश सोनी जी और कार्यरत लिंक वर्कर परियोजना भिंड सर्वोदय विंध्य विकास समिति के जिला समन्वय अधिकारी बृजेंद्र शर्मा जी उपस्थित रहे साथ ही साथ जितेंद्र शर्मा जी एवं डाटा एनालिसिस प्रीति भदोरिया और श्वेता भदोरिया जो चैनल सुपरवाइजर के पद पर पदस्थ हैं उपस्थिति रही इसी के क्रम में एचआईवी की जागरूकता के लिए लोस के अंतर्गत आने वाले 100 ग्रामों में पदस्थ सभी क्लो अर्थात क्लस्टर लिकर वर्कर भी उपस्थित रहे कार्यशाला के दौरान एचआईवी के प्रति जागरूकता को लेकर चर्चा की गई और रैली के दौरान लोगों को एचआईवी के प्रति अवेयर कराया गया और एचआईवी एक्ट 2017 के बारे में विशेष रूप से समझाया गया इस प्रकार से एचआईवी जागरूकता अभियान संपन्न हुआ
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..