“मोरडोंगरी में लगी रात्रि जन चौंपाल जनप्रतिनिधियों के लिए नहीं बनाई गई विशेष अतिथि दीर्घा/संवाददाता/पंकज दुबे/परासिया/मोरडोंगरी/उमरेठ”
“लोकेशन:मोरडोंगरी “
“परासिया विकास खंड के उमरेठ तहसील की ग्राम पंचायत मोरडोंगरी खुर्द में मंगलवार की रात्रि को लगी रात्रि जन चौपाल उक्त चौपाल कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों के लिए नहीं बनाई गई विशेष बैठक दीर्घा,समान्य दीर्घा में बैठना बनी मजबूरी,अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का नहीं लिया गया नाम”
उक्त चौपाल में अनु विभागीय अधिकारी राजस्व परासिया श्री पुष्पेन्द्र निगम ने सुनी जन समस्या अनेक समस्याओं का त्वरित निराकरण कर दिया गया, परंतु लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा नलजल योजना में बरती जा रही लापरवाही को लेकर एस डी एम श्री निगम ने लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को व्यवस्था शीघ्र एवं उत्तम बनाने के निर्देश दिए,तो वहीं शिक्षा विभाग को शीघ्र बचे छात्र – छात्राओं के जाति प्रमाण बनवाने हेतु को कहा गया जिसमें श्री निगम ने बताया S T एवं S C वालों के जाति प्रमाण पत्र के लिए 70 वर्ष का रिकॉर्ड आवश्यक है,उमरेठ पुलिस द्वारा ठगी से बचने के विषय में टिप्स दी गई उक्त चौपाल कार्यक्रम में सरपंच श्रीमति शशि विश्वकर्मा,उपसरपंच पीयूष सूर्यवंशी,जनपद सदस्य शंकर धुर्वे,तात्कलीन मंडल अध्यक्ष कमलेश धुर्वे,पूर्व सरपंच अंकुश जयसवाल,उपसरपंच मोरडोंगरी कला पंकज दुबे,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उमरेठ के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद सूर्यवंशी,सनील कहार,रुपेश सोनी,विक्रम पवार,तहसील दार उमरेठ श्री पारधी जी,मुख्यकार्यापालन अधिकारी जनपद परासिया,आर आई मोरडोंगरी,विद्युत जेई मोरडोंगरी,संकुल प्राचार्य मोरडोंगरी,समस्त हल्के पटवारी,प्रभारी सचिव ग्राम पंचायत मोरडोंगरी खुर्द,समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, समस्त आशा कार्यकर्ता,उमरेठ थाना से सब इंस्पेक्टर अनिल उईके,अस्टिटेंड सब इंस्पेक्टर नीतेश ठाकुर,प्रधान आरक्षक नारायण उईके मोरडोंगरी खुर्द ग्राम पंचायत के कर्मचारी गण पप्पू गाडरे,ईश्वर साहू,सहित सभी क्षेत्रीय ग्रामीण जन उपस्थित रहे।




More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..