जबलपुर
52 पत्तों का खेल चल रहा हैं बड़े स्तर पर जगह बदल बदल कर जुआरी जुआ फड चला रहें पुलिस मौन
जबलपुर जिले के गोसालपुर थाना अंतर्गत कई दिनों से जगह बदल बदल कर जुआरियो द्वारा 52 पत्तों के खेल को जुआ फड लगा कर चला रहें आप वीडियो में देख सकते हैं की किस प्रकार बहुत दूर दूर से जैसे की कटनी, जबलपुर, मण्डला, दमोह तक से जुआरी जुआ फड में अपनी किस्मत आजमाने आते हैं सूत्रों से लगी जानकारी के अनुसार करीब 10 दिनों से सिहोरा के आगे हिरण नदी के किनारे लटुआ गाँव जुआरी फाटक से अंदर सिमरिया घुटना इवं जिओ माइंस के पीछे ओर वरनु तिराहे से वरनु डेम के बीच में रोज जगह बदल बदल कर बड़े स्तर पर जुआ फड लगा कर जुआरियो द्वारा लाखो
रूपये का दाँव पेच लगाया जाता हैं ओर किसी किल्लू भाईजान एक व्यक्ति को 5परसेंट नाल देकर इस खेल को अंजाम दिया जाता हैं जिसमे मुख्य जुआरी निजाम खान उर्फ़ किल्लू पनागर, अकबर मंसूरी खितोला सिहोरा, अलोक गुप्ता मझगंवा, राजेश उर्फ़ पिंटू सोनी तेवरी सलीमनाबाद इन सभी लोगो के ऊपर पहले से भी कई थानो में जुआ एक्ट ओर 109/ 110 / 151 यें धाराएं लगी हुई हैं इसके बाद भी बेखौफ जगह बदल बदल कर जुआ फड को अंजाम दे रहें हैं और जिला के बाहर और कई जिले बदल बदल कर जुआ फड संचालित करते हैं बहुत बड़ा गिरोह हैं जुआ फड चलाने वाला मगर स्थानीय पुलिस द्वारा कोई भी कड़ी कार्रवाई न करते हुए मौन नज़र आती हैं जिससे यें जुआरी बेखौफ अपना 52 पत्तों का खेल को अंजाम देते हैं
More Stories
“डॉ रुचि सिंह का हुआ असिस्टेंट प्रोफेसर पर चयन”
मड़वास, मझौली प्रखंड – विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड मझौली के संयोजक एवं मड़वास व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री कपिल केसरी अपने जन्मदिन पर सामाजिक सेवा का अद्भुत उदाहरण बने कपिल केसरी कन्या पाठशाला में स्टेशनरी वितरण एवं बजरंग चौक पर भंडारा आयोजन
रक्षाबंधन के अवसर पर मृदुल त्रिपाठी जी का पौधारोपण कार्यक्रम