लोकेशन- हथनोरा बोरदेही
बोरदेही से सूर्यप्रकाश शेटे की खास रिपोर्ट
बोरदेही- कृषि दिवस किसानों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया |
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री चौधरी चरण सिंह की स्मृति में किसानों ने किसान दिवस मनाया | जिसमे किसान संघ समिति चोपना जोन ग्राम पंचायत इटावा के समस्त किसान भाइयों के नेतृत्व में यह कार्यक्रम दीप प्रज्ज्वलित कर सम्पन्न हुआ | जिसमें मुख्य अतिथि बैतूल से कृषि वैज्ञानिक एवं आमला से कृषि अधिकारी जिन्होंने खेती करने के गुण एवं जानकारियां किसानों को बताइ गई | बीज, खाद्य, बुआई के विषय पर चर्चा भी की गई |अध्यक्ष दिलीप यदुवंशी, उपाध्यक्ष हरीश सोनी इटावा, बोरदेही थाना प्रभारी श्री शेर सिंह परतें, बोरदेही, से, श्री रमेश सूर्यवंशी, गडु साहु, श्री भगवंत सिंह रघुवंशी, सुकसेन सोनी, चम्पालाल सोनी, आदि इस कार्यक्रम मे उपस्थित रहे |
More Stories
बुरहानपुर में नवीन पावरलूम क्लस्टर ने लिया मूर्तरूप, विधायक अर्चना चिटनिस की पहल से बुनकरों को मिलेगा नया औद्योगिक केंद्र
गौरवमयी सेवा निवृत्ति स- सम्मान समारोह ख़ामढ़ाना-गुबरेल
सेवानिवृत सैनिक का मनाया सम्मान समारोह