श्री श्री 108 बाबा माखन दास जी महाराज के दर्शन करने पहुंचे श्री गजेंद्र सिंह तोमर अध्यक्ष एवं कौशलेंद्र तोमर मीडिया प्रभारी जीने श्री माखन दास जी महाराज के दर्शन कर पुण्य प्राप्त किया श्री माखन दास जी महाराज के दर्शन करना बड़ा ही मुश्किल है और जनता उनके दर्शन को तरसती है जो अभी जंगल में तपस्या कर रहे हैं और श्रद्धालुओं की ऐसी आस्था है की अगर महाराज जी के दर्शन हो जाते हैं तो बिगड़े काम अवश्य बनते हैं महाराज के दर्शन बड़े ही भाग्यशाली को ही प्राप्त होते हैं
कौशलेन्द्र सिंह तोमर की खास रिपोर्ट


More Stories
झुंडपुरा कर्जोनी पंचायत में सरकारी निर्माण में भ्रष्टाचार की बू, पत्रकार से बदसलूकी का आरोप
बर्रा करजोनी घाट पर रेत माफिया पर कसा शिकंजा, जेसीबी से अवैध रास्ते किए गए ध्वस्त
समई पंचायत में खुलेआम वोट खरीदने का आरोप, कमल धावा से बंटी शराब