बोरदेही में आवारा कुत्तों द्वारा मोर पर किया जान लेवा हमला





न्यूज़ 24×7 इंडिया के लिए बोरदेही से सूर्यप्रकाश शेटे की रिपोर्ट
बोरदेही – बोरदेही अस्पताल परिसर में आवारा कुत्तों द्वारा मोर पर किया जानलेवा हमला जिससे आवारा कुत्तों द्वारा मोर की मौके पर ही मौत हो गई जिसे बोरदेही अस्पताल परिसर में रखा गया जिसकी सूचना डायल हंड्रेड बोरदेही को दी सूचना उपरांत मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड ने वन विभाग को सूचना देकर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहचे | मृत अवस्था में मोर को वन विभाग द्वारा पीएम के लिए ले जाया गया |

More Stories
बुरहानपुर में नवीन पावरलूम क्लस्टर ने लिया मूर्तरूप, विधायक अर्चना चिटनिस की पहल से बुनकरों को मिलेगा नया औद्योगिक केंद्र
गौरवमयी सेवा निवृत्ति स- सम्मान समारोह ख़ामढ़ाना-गुबरेल
सेवानिवृत सैनिक का मनाया सम्मान समारोह